सड़क हादसा नहीं… ह-त्या ! सीसीटीवी ने खोला मौ-त का राज और फिर पुलिस जांच में जुटी
एमपी के देवास जिले के हाटपिपल्या थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 13 नवंबर 2025 को जिस घटना को शुरुआत में साधारण सड़क हादसा माना गया था, वह अब सोची-समझी हत्या निकली। पुलिस ने जांच के बाद इस रहस्य से पर्दा उठाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मर्डर का मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि वारदात ग्राम तिल्याखेड़ी स्थित तंवर ढाबे के सामने हुई। मृतक घनश्याम बरवड़ सड़क पार कर रहा था।
इसी दौरान एक कार उसके सामने आकर रुकी। ढाबे पर लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि कार चालक और घनश्याम के बीच सड़क पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने के बाद कार चालक अचानक वाहन आगे बढ़ाता है और जानबूझकर घनश्याम को कुचल देता है। यह दृश्य इतना दिल दहला देने वाला था कि शुरुआती जांच में इसे हादसा मानने वाली पुलिस भी चौंक गई। आरोपी घटना के बाद कार मोड़कर नेवरी की ओर फरार हो गया। लेकिन सच ज्यादा देर छिप नहीं पाया। ढाबे के सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ कस्बे में चल रहे ऑपरेशन त्रिनेत्रम के कैमरों ने पूरा मामला उजागर कर दिया।
फुटेज की जांच में कार का नंबर MP-09-WB-4534 स्पष्ट दिखा। सूत्रों के अनुसार, इसी आधार पर पुलिस ने वाहन मालिक और चालक कुलदीप राजपूत की पहचान की और उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में कुलदीप ने कबूल किया कि विवाद के बाद उसने गुस्से में आकर घनश्याम को जान से मारने की नीयत से कार चढ़ाई थी और भाग निकला था। एसपी पुनीत गहलोत के निर्देशन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने गांव-गांव लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई। ऑपरेशन त्रिनेत्रम एक बार फिर पुलिस की आंख बनकर केस सुलझाने में बेहद कारगर साबित हुआ। फिलहाल आरोपी कुलदीप राजपूत गिरफ्तार है, वाहन जब्त कर लिया गया है, और उस पर मर्डर का मामला दर्ज किया गया है।