सागर- कार लेकर घूमने निकले वकील साहब से 3 बार बसूला टोल टैक्स, नितिन गडकरी से की शिकायत
देश के सबसे बड़े नेशनल हाईवे 44 पर स्थित टोल प्लाजा ने सागर के वकील साहब से तीन बार टोल टैक्स बसूल किया, वह भी एक ही समय और एक ही तरफ से एक ही कार का, लेकिन राशि हर बार अलग अलग रही, उपभोक्ताओं से हो रही खुले आम लूट की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से शिकायत की, और टोलकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है
बता दे की सागर के मोहन नगर निवासी पवन नन्होरिया अपने मित्र की न्यू कार से राम राजा सरकार के दर्शन करने ओरछा जा रहे थे जहां रास्ते में ललितपुर झांसी बीगा खेत टोल प्लाजा पर उनसे तीन बार टोल प्लाजा लिया जिसमें दो बार यूपीआई पेमेंट और एक बार कैश पेमेंट लिया है एक तो उनका आधा घंटे का परेशान किया, अलग अलग पेमेंट लिए, इसकी शिकायत उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1033 पर की लेकिन 10 दिन बाद भी कोई निराकरण नहीं हुआ तब उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से लेकर अन्य जिम्मेदारों के लिए ईमेल के माध्यम से शिकायत की है