SECL अमलाई OCM का खौफनाक सच! चेतावनियों के बाद भी कराया गया काम… ऑपरेटर अब भी लापता! |SAGAR TV NEWS|
एमपी के शहडोल में SECL के अमलाई OCM हादसे ने अब एक चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। बंद पड़ी कोयला खदान में हुए इस भीषण हादसे से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है, जो न सिर्फ अव्यवस्था बल्कि गंभीर लापरवाही की पूरी पोल खोल रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि SECL के अधिकारी खाईनुमा इस बंद पड़ी खदान में डोजर मशीन से मिट्टी भराई रोकने की चेतावनी दे रहे हैं। वे बार-बार कह रहे हैं कि यह काम बेहद जोखिम भरा है और किसी भी वक्त भारी हादसा हो सकता है।
लेकिन इसके बावजूद RKTC कंपनी के कर्मचारियों ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए मिट्टी फिलिंग का काम जबरन जारी रखा। इसी लापरवाही का नतीजा कुछ देर बाद सामने आया— डोजर मशीन और टीपर गहरे पानी से भरी खाई में धंस गए और टीपर ऑपरेटर अनिल कुशवाहा अचानक लापता हो गया। यह हादसा 12 अक्टूबर का था, लेकिन एक महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी ऑपरेटर का कोई सुराग नहीं मिला है।
SDRF, NDRF से लेकर आर्मी की टीमें कई दिनों तक रेस्क्यू करती रहीं, लेकिन भारी मशीनों और कर्मचारी तक पहुंचना संभव नहीं हो सका। आज भी वह खदान का पानी इसी रहस्य को अपने भीतर दबाए बैठा है। अब बड़ा सवाल यह है कि चेतावनी होते हुए भी काम किसके दबाव में कराया गया? वीडियो में SECL अधिकारी साफ-साफ मना करते दिखते हैं, फिर भी RKTC कंपनी ने जोखिम भरा काम क्यों जारी रखा?
SECL ने इस हादसे के बाद अपने दो कर्मचारियों—सीनियर ओवरमैन नील कमल रजक और माइनिंग सरदार अयोध्या पटेल को सस्पेंड कर दिया, लेकिन RKTC कंपनी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिजनों का आरोप है कि SECL और जिला प्रशासन दोनों ने इस पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। वहीं खदान के भीतर गहरे पानी में अब भी टीपर ऑपरेटर अनिल कुशवाहा जलमग्न है, जिसका आज तक कोई पता नहीं चल सका।