Sagar-घर में घुसकर उत्पात मचाने वाले युवको को पुलिस ने पकड़ा, जेल भेजा गया |SAGAR TV NEWS|
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के ईतवारी टोरी स्थित घुसयाना मोहल्ला में घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को थाने लाया गया। जहां पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस के अनुसार, 15 नवंबर को फरियादी सुलभ उर्फ ईशान पिता शशिकांत यादव निवासी इतवारी वार्ड घुसयाना फर्स ने थाने में शिकायत की कि उसकी पहले से अंकित घोषी से रंजिश चल रही है। शाम करीब 5.30 बजे जब वह घर पर था, तभी अंकित घोषी अपने साथियों के साथ घर के सामने आया और गाली-गलौज करते हुए बाहर खड़ी स्कूटी व मुख्य द्वार पर पत्थर मारकर तोड़फोड़ करने लगा।
इस दौरान घर की महिलाओं से धक्का-मुक्की भी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है, जिसमें आरोपी स्कूटी और घर में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मोतीनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अंकित पिता मुन्ना उर्फ राजेंद्र घोषी निवासी इतवारी टोरी, सूरज पिता हेमराज अहिरवार निवासी बाघराज वार्ड और अलहान पिता अफरोज खान निवासी चंद्रशेखर वार्ड को गिरफ्तार किया है