Sagar - मुआवजा मिलने के बाद नहीं छोड़ रहे थे कब्जा प्रशासन ने बुलडोजर से तोड़ा ढाबा
सागर जिले में रविवार को राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अतिक्रमण को हटाया है सागर गढ़ाकोटा रोड पर स्थित रगोली गिरवर के पास रेलवे लाइन के किनारे स्थित ढाबा सहित अन्य चीजों पर बुलडोजर चला कर इन है ध्वस्त किया गया हालांकि जिन लोगों का अतिक्रमण हटाया गया है उनको रेलवे विभाग से मुआवजा मिल चुका है
साथ ही जो जमीन ली जा रही है उसके बदले में दूसरी जगह पर रहने के लिए पट्टे भी स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन कुछ लोगों का कहना है की रेलवे विभाग से जितना मुआवजा मिलना था उतना नहीं मिला है दयाराम लोधी का कहना है कि उनकी जमीन और ढाबे का तो मुआवजा रेलवे ने दे दिया लेकिन उनका 400 फीट का ट्यूबवेल है फलदार दर्जनों वृक्ष लगे हैं उनका कोई मुआवजा नहीं दिया गया है
बता दे की सागर जिले के बिना रेलवे स्टेशन से कटनी तक तीसरी रेलवे लाइन का कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है जो कार्य शेष रह गया है वहां पर भू अर्जन कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही ताकि जल्द से जल्द तीसरी रेलवे लाइन का कार्य पूरा हो और रेलवे का सफर आसान हो सके