सागर- जिला स्तरीय खो-खो में खुरई चमका! दो विश्वविद्यालयों की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
सागर जिले के खुरई के शासकीय महाविद्यालय में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। इस खेल महोत्सव में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर और रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर से जुड़ी टीमों ने हिस्सा लिया। खुरई कॉलेज ने अपने दमदार प्रदर्शन से मैदान में जमकर दबदबा बनाया और दर्शकों की तालियां बटोरीं।
जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में कुल 6 महाविद्यालयों की 9 टीमों ने भाग लिया। महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों के फाइनल मैच में खुरई शासकीय महाविद्यालय ने बेमिसाल प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। वहीं देवरी महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही, जिसने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया।
रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर की टीमों के बीच हुए फाइनल मुकाबले में शासकीय पीजी कॉलेज बीना विजेता बना, जबकि शानदार खेलते हुए खुरई महाविद्यालय उपविजेता रहा। दोनों फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों की फुर्ती, गति और रणनीति ने मैदान में रोमांच भर दिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य वंदना गोस्वामी ने कहा कि “खेल केवल जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि खिलाड़ी के व्यक्तित्व और अनुशासन का आधार है। हर खिलाड़ी को खेल भावना और टीम भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए।”
पूरे टूर्नामेंट में शासकीय महाविद्यालय खुरई, देवरी, रहली, मकरोनिया, बीना और राहतगढ़ के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समापन अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और खिलाड़ियों के प्रति आभार जताया। वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रदीप कुमार सोनी ने किया।
प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, जिन्होंने मैचों का उत्साहपूर्वक आनंद लिया।