Sagar - घर आकर युवाओं ने मचाया उत्पात, स्कूटी तोड़ी घर पर पत्थर फेंके, FIR दर्ज
सागर के घुसयाना मोहल्ला में शनिवार शाम 6 - 7 युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने एक मकान पर पत्थर मारे और बाहर खड़ी स्कूटी में तोड़फोड़ की। इस दौरान बचाव में मकान की छत पर मौजूद लोगों ने भी उत्पात मचा रहे युवकों पर गमले फेंके, जिसके बाद वे मौके से भाग गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित परिवार ने मोतीनगर थाने में पुराने विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें 6 से 7 युवक नजर आ रहे हैं, जो गली में मकान के सामने खड़ी स्कूटी पर पत्थर पटक रहे हैं। वे लगातार गालीगलौज कर उत्पात मचा रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि इसी दौरान मकान से एक महिला बाहर आकर युवकों को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन युवक नहीं रुके और गालीगलौज करते रहे। वीडियो में उत्पात मचा रहे युवकों में से एक युवक, थाने में किसी मामले को लेकर झूठी शिकायत करने की बात भी कह रहा है।
मामला शांत होने के बाद पीड़ित परिवार ने मोतीनगर थाने में शिकायत की है। परिवार की एक महिला ने बताया कि कुछ युवक आए और पत्थर मारने लगे। उन्होंने कहा, "बचाव के लिए हमारे बच्चों ने छत से गमले फेंके। उन्होंने पुराने विवाद को लेकर तोड़फोड़ की है। मकान के कांच फोड़ दिए। हम लोगों को धक्का दिया और गालीगलौज की।"
पीड़िता ने बताया कि उन्होंने थाने में शिकायत की है और वे पहले भी शिकायत कर चुके हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।