30 लाख की चोरी का खुलासा! पड़ोसी ही निकला मास्टरमाइंड, सोहागपुर पुलिस की तेज़ कार्रवाई SAGAR TV NEWS
एमपी के शहडोल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोहागपुर पुलिस ने 30 लाख की चोरी का खुलासा बिजली की रफ्तार से करते हुए न केवल पूरा चोरी गया माल बरामद किया, बल्कि यह भी सामने आया कि वारदात को अंजाम किसी बाहर से आए बदमाश ने नहीं, बल्कि फरियादी के अपने पड़ोसियों ने दिया था। सीसीटीवी फुटेज इस केस को सुलझाने की सबसे बड़ी कुंजी साबित हुआ। आइए देखते हैं पूरी रिपोर्ट— शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में 10 नवंबर की रात सिंचाई विभाग के कर्मचारी सिद्धगणेश शुक्ला के घर में अज्ञात चोरों ने उस वक्त धावा बोला, जब परिवार बाहर गया हुआ था। चोरों ने घर के पीछे बने नए कमरे की अलमारी तोड़कर नकद रकम, सोने–चांदी के कीमती आभूषण सहित करीब 30 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया।
शिकायत मिलते ही सोहागपुर पुलिस त्वरित हरकत में आई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। उसी फुटेज में एक संदिग्ध गतिविधि ने पुलिस का ध्यान खींचा, और जांच की दिशा बदल गई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले हर्षित द्विवेदी को हिरासत में लिया। पूछताछ शुरू हुई तो मामला खुलता चला गया। हर्षित ने अपने दो साथियों—हरेकृष्ण द्विवेदी और वीरेंद्र वर्मा उर्फ मंकू—के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने तीनों के कब्जे से पूरा चोरी गया सामान बरामद कर लिया। सोहागपुर पुलिस की यह तेज, तकनीकी आधारित और प्रभावी कार्रवाई पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह मामला एक बार फिर साबित कर गया कि अपराध चाहे कितना भी चालाक क्यों न हो, पुलिस की पैनी नजर और तकनीक की ताकत के आगे टिक नहीं सकता। इस घटना ने लोगों को यह भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कभी-कभी सबसे बड़ा खतरा घर के बिल्कुल पास ही छुपा होता है।