Sagar- सीवरेज बना सिरदर्द ! टूटी सड़क ने रोकी शहर की रफ्तार, मिनी ट्रक गड्ढे में धंसा, डेढ़ घंटे जाम
सागर जिले के खुरई शहर में सीवरेज लाइन का काम लोगों के लिए राहत नहीं, बल्कि मुसीबत बनता जा रहा है। शहर की कई सड़कों पर सीवरेज लाइन डालने के बाद कंपनी द्वारा सड़क सुधार का काम नहीं किया जा रहा, जिससे सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। इसी लापरवाही का ताज़ा उदाहरण हेमंत टॉकीज रोड पर देखने को मिला, जहां आंगनबाड़ी में दलिया पहुँचाने जा रहा एक मिनी ट्रक अचानक गहरे गड्ढे में धंस गया। ट्रक का संतुलन बिगड़ते-बिगड़ते बिजली के पोल से बस कुछ इंच दूर रुक गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
करीब डेढ़ घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। स्थानीय लोग भी ट्रक को निकालने में जुट गए, लेकिन गड्ढा इतना गहरा था कि इसे जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला जा सका। हादसे के दौरान स्कूल आने-जाने वाले बच्चों, महिलाओं और दफ्तर जाने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवरेज निर्माण कंपनी की लापरवाही अब शहरवासियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। सीवरेज पाइप डालने के बाद सड़क की मरम्मत तक नहीं की जा रही, न ही गड्ढों को ठीक से भरा जाता है। हर दिन कभी बाइक सवार फिसलते हैं, कभी ट्रैक्टर धंस जाते हैं तो कभी बड़े वाहन फंसकर सड़क जाम कर देते हैं।
शहर में कई स्थान ऐसे हैं जहां गड्ढों की वजह से लोगों को रोजाना जोखिम उठाना पड़ रहा है। मिनी ट्रक चालक गोलू सेन ने बताया कि वह आंगनबाड़ी में दलिया छोड़कर आगे जा रहा था, तभी अचानक ट्रक का अगला हिस्सा गड्ढे में जा धंसा। संतुलन बिगड़ने से ट्रक बिजली के खंभे से टकराने ही वाला था, लेकिन किसी तरह बच गया। लोगों की मांग है कि प्रशासन सीवरेज निर्माण कर रही कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करे और सड़कों की तुरंत मरम्मत करवाई जाए, ताकि लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।