सागर में बेलगाम बदमाश ! गेम खेलते-खेलते दिखाया खौफ,जान से मारने की धमकी तक दी, CCTV फुटेज वायरल
सागर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे कभी भी कहीं पर भी किसी को भी गुंडई दिखाने लगते हैं, इनमें पुलिस का तो जरा सा भी खौफ नहीं बचा है क्योंकि गोपालगंज क्षेत्र के अहमदनगर में गेम जोन चलने वाले आकाश पटेल के साथ दो बदमाशों ने मारपीट कर दी जिससे वह खून से लथपथ हो गए,और जब थाने में शिकायत को जाने लगे तो वापस लौटे और जान से मारने कीधमकी दी
दरअसल अहमदनगर में रहने वाली आकाश पटेल अपने ही घर में पूल गेम चलाते है, रोजाना की तरह बीती रात भी कस्टमर यहां पर गेम खेल रहे थे जिसमें एक नितिन वाल्मीकि भी था लेकिन कुछ समय के बाद रोहन वाल्मीकि भी गेम खेलने के लिए आ गया लेकिन वहां पर पहले से ही खिलाड़ी अपना गेम खेल रहे थे और वह कहने लगा कि मुझे भी गेम खेलना है जब आकाश ने कहा कि यह गेम पूरा हो जाए तो इसके बाद गेम खेल सकते हैं लेकिन रोहन तत्काल ही दबंगई दिखाते हुए कस्टमर को हटाकर गेम खेलना चाहता था जब ऐसा नहीं हुआ तो वह आकाश को गंदी-गंदी गालियां देने लगा और फिर उसका दोस्त नितिन भी साथ में आ गया जब गालियां देने से रोका तो दोनों ने आकाश के साथ मारपीट कर दी इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि कैसे नितिन और रोहन कंप्यूटर डेस्क पर बैठे आकाश के साथ मारपीट कर रहे हैं और फिर वहीं पर ताला उठा कर कर में मार दिया जिससे वह खूना खच्च हो गया,
घायल आकाश ने बताया जब वह थाने जा रहे थे तो उन लोगों ने कहा कि अगर पुलिस में शिकायत की तो हमसे बड़ा कोई नहीं होगा यह तुम्हारी आखिरी शिकायत होगी इसके बाद ना शिकायत करने के लिए बचोगे न ही सुनवाई के लिए यही जान से खत्म कर देंगे, आकाश ने बताया कि रोहन और नितिन उन्हें पिछले दो महीने से परेशान कर रहे हैं बीच में आकर गेम खेलते हैं जिससे हमारी कस्टमर नाराज हो जाते हैं और फिर भाई यहां गेम खेलने के लिए नहीं आते कस्टमरों के साथ गाली गलौज करते हैं और हम लोगों को भी दबंगई बताते हैं अभी तक में यह सोचकर सहन करता रहा की कोई विवाद ना हो लेकिन बीती रात तो यह जान लेने पर उतारू हो गए थे फिलहाल आकाश का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है
इधर गोपालगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 331(2), 115(2), 351(3),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।