Sagar- आज़ाद मार्केट में आग, पहली मंज़िल पर धुआँ ही धुआँ, नगर पालिका ने टाली बड़ी दुर्घटना
सागर जिले के खुरई के चंद्रशेखर आज़ाद मार्केट में गुरुवार शाम अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब पहली मंज़िल पर रखे कार्टून और कचरे में आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती अनुमान हैं कि यह शॉर्ट सर्किट या किसी राहगीर द्वारा फेंकी गई जलती बीड़ी–सिगरेट की चिंगारी के कारण लगी होगी। आग की लपटें और उठता हुआ घना धुआं देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह क्षेत्र पहले कांजी हाउस हुआ करता था, जिसे बदलकर वर्तमान में चंद्रशेखर आज़ाद मार्केट के रूप में उपयोग किया जा रहा है। मार्केट की पहली मंज़िल पर काफी समय से कार्टून और कचरा जमा था। अचानक उठते धुएँ को देखकर नीचे मौजूद दुकानदार घबरा गए और तुरंत नगर पालिका को सूचना दी।
सूचना मिलते ही नगर पालिका का टैंकर और कर्मचारी टीम मौके पर पहुँची। कर्मचारियों ने बिना देर किए पानी का छिड़काव शुरू किया और थोड़ी ही देर में आग को पूरी तरह काबू में कर लिया। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो आग फैलकर बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी, क्योंकि मार्केट में कई दुकानें और गोदाम मौजूद हैं।
दुकानदारों का कहना है कि पहली मंज़िल पर कचरे के ढेर पर पहले भी चिंता जताई गई थी, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हुई। वहीं नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि पहली मंज़िल पर कचरा कैसे और किसकी लापरवाही से जमा हुआ—इसकी जांच कराई जाएगी। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए मार्केट में नियमित सफाई और निगरानी बढ़ाई जाएगी।
आग पर नियंत्रण के बाद मार्केट में स्थिति सामान्य हुई, लेकिन लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठ गया कि भीड़भाड़ वाले बाज़ार में सुरक्षा के इंतज़ाम कितने मजबूत हैं।