Sagar- बीज के लिए किसानों की जंग, खुरई में घंटों कतार, फिर भी खाली हाथ लौटे किसान
सागर जिले के खुरई के गूलर रोड स्थित कृषि विभाग कार्यालय के बाहर बुधवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। गेहूं, चना और मसूर के सब्सिडी वाले बीज खरीदने के लिए सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं। महिलाएं, बुजुर्ग और दूर-दराज़ के गांवों से पहुंचे किसान बीज न मिलने के कारण भारी परेशानी में नजर आए। कई किसान कई-कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन फिर भी बीज उनके हाथ नहीं लग पा रहा है। नाराज़ किसानों ने कृषि विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी डीएपी खाद की किल्लत होती है, तो अब बीज की भारी कमी किसानों की नींद उड़ाए हुए है। इस समय बुवाई का सीजन चल रहा है और बीज न मिलने से किसान गहरी चिंता में डूबे हैं। किसानों का कहना है कि वे रोज लाइन में लगते हैं लेकिन उन्हें बार-बार यह कहकर लौटा दिया जाता है कि बीज खत्म हो गया है या अभी उपलब्ध नहीं है।
किसानों ने यह गंभीर आरोप भी लगाया कि कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बिना कतार के बीज दे दिया जाता है, जबकि आम किसान घंटों लाइन में खड़े होने के बावजूद खाली हाथ लौट रहे हैं। कई किसानों ने कहा कि यदि बीज नहीं मिला तो बुवाई में देरी होगी और पूरी फसल पर असर पड़ेगा।
इधर कृषि विभाग की ओर से सफाई भी सामने आई है। कृषि विभाग के एसएडीओ राजू चौहान ने बताया कि शासन से 2500 किटें प्राप्त हुई थीं, जिन्हें सोमवार से बुधवार तक वितरित किया गया। लेकिन मांग ज्यादा होने के चलते अधिकांश बीज खत्म हो चुका है। फिलहाल आदिवासी कोटे का बीज उपलब्ध है, जबकि बाकी बीज जल्द आने की उम्मीद है।
किसानों का कहना है कि जब जमीन तैयार है और समय हाथ से फिसल रहा है, तो बीज न मिलना उनके लिए बड़ी समस्या है। किसानों ने प्रशासन से जल्द आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।