कार से आया ‘अखबार चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात, फिर खुद पहुंचा एडवोकेट के घर मांगी माफी!
जहां एक युवक कार में बैठकर अखबार चोरी करने पहुंच गया। मामला भले ही मामूली लगे, लेकिन इसने पूरे शहर में चर्चा छेड़ दी है। घटना एडवोकेट संजीव बिलगाईया के घर के बाहर की है, जहां हर रोज की तरह सुबह अखबार रखा गया था। सुबह-सुबह सीसीटीवी कैमरे में नजर आता है कि एक सफेद रंग की कार घर के बाहर आकर रुकती है। कुछ ही पल बाद उसमें से एक युवक उतरता है और एडवोकेट साहब के घर के बाहर रखे अखबार को उठाने की कोशिश करने लगता है।
काफी मशक्कत के बाद वह अखबार उठाता है और कार में बैठकर वहां से चला जाता है। एडवोकेट संजीव बिलगाईया उस समय अपने ऑफिस में मौजूद थे और उन्होंने लाइव सीसीटीवी फुटेज में ये पूरी वारदात देख ली। उन्होंने तुरंत कार सवार को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह तेजी से निकल गया। एडवोकेट साहब ने तुरंत एमपी के शिवपुरी के सिटी कोतवाली पुलिस को पूरी जानकारी दी और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब अखबार चोर खुद एडवोकेट के घर पहुंचा और माफी मांग ली।
उसे जब पता चला कि उसकी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है और मामला पुलिस तक पहुंच गया है, तो वह बदनामी के डर से खुद माफी मांगने चला आया। एडवोकेट संजीव बिलगाईया ने बताया कि मामला भले ही छोटा था, लेकिन इससे सबक लेने की जरूरत है।
उन्होंने कहा — “अपराध छोटा हो या बड़ा, रिपोर्ट जरूर करनी चाहिए। अगर हम छोटी घटनाओं पर भी सतर्क रहेंगे, तो बड़ी वारदातों को रोका जा सकता है।” इस अनोखे मामले के बाद अब पूरे शहर में यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे “शिवपुरी का अखबार चोर” कहकर शेयर कर रहे हैं। संजीव बिलगाईया ने बताया कि “यह घटना छोटी जरूर थी, लेकिन कानून सबके लिए समान है। समाज में जागरूकता जरूरी है।”