सागर- रेलवे स्टेशन के पास चला निगम का बुलडोज़र! 1500 वर्गफुट जमीन से हटाया अतिक्रमण, दुकान जमींदोज़
सागर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। रेलवे स्टेशन गेट नंबर 1 के पास नगर निगम की जमीन पर बने अवैध निर्माण को निगम की टीम ने आज जमींदोज़ कर दिया। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश पर की गई। नगर निगम की भगवानगंज वार्ड के अंतर्गत आने वाली भूमि पर लंबे समय से लगभग 1500 वर्गफुट क्षेत्रफल में पक्का निर्माण कर दुकान संचालित की जा रही थी। सूचना मिलने पर अतिक्रमण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए जमीन को मुक्त कराया। टीम के अधिकारियों ने बताया कि यह भूमि नगर निगम की स्वामित्व वाली थी, जिस पर बिना अनुमति कंक्रीट स्ट्रक्चर खड़ा कर दुकान चल रही थी। निगम ने पहले भी नोटिस जारी किया था, लेकिन कार्रवाई न होने पर आज बुलडोज़र चलाया गया।
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण सह प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू रैकवार सहित पूरी टीम मौजूद रही। स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई को शांति पूर्वक अंजाम दिया गया। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि नगर निगम की जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह अभियान लगातार जारी रहेगा, चाहे कब्जेदार कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो। नगर निगम की इस सख्त कार्रवाई से अन्य अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा है। निगम प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य अतिक्रमण स्थलों पर भी बुलडोज़र चलेगा, ताकि सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से पूरी तरह मुक्त कराया जा सके। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण सह प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू रैकवार सहित टीम के सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।