नकली पुलिस बनकर दिनदहाड़े लूट! खंडवा में व्यापारी से सोने की चेन और नगदी पर हाथ साफ
एमपी के खंडवा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है — जहां दो नकाबपोश बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर दिनदहाड़े व्यापारी से लूट कर ली। यह मामला पदम नगर थाना क्षेत्र का है, जहां सड़क पर जा रहे एक व्यापारी को नकली पुलिस बनकर लुटेरों ने रोक लिया और सोने की चेन, अंगूठी और नगदी लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, व्यापारी हसमत गुरबानी अपने घर से दुकान की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उनका पीछा किया और बीच रास्ते में रोक लिया। उन्होंने व्यापारी से कहा — “आगे लूट की घटना हुई है, हम जांच कर रहे हैं।” इतना कहते ही उन्होंने नकली पहचान पत्र दिखाया और व्यापारी को गुमराह करते हुए उनकी सोने की अंगूठी और नकदी छीन ली। जब व्यापारी ने विरोध किया तो बदमाशों ने हाथ में पहने कड़े से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। घटना के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए।
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय तुरंत पदम नगर थाना पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि— "दो अज्ञात बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर व्यापारी से लूट की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।" वहीं पीड़ित व्यापारी हसमत गुरबानी ने बताया कि उन्होंने लुटेरों का आईडी कार्ड देखा था, लेकिन ठीक से पहचान नहीं कर पाए।
उन्होंने कहा— “जैसे ही मैंने विरोध किया, उन्होंने मुझे मारा और पैसे लेकर भाग गए।” इस वारदात ने एक बार फिर से सवाल खड़ा कर दिया है कि आम आदमी सड़क पर भी कितना सुरक्षित है? फिलहाल पुलिस हर कोण से जांच में जुटी है और दावा कर रही है कि जल्द ही नकली पुलिस बनकर लूट करने वाले आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।