साधु के वेश में लूट का खेल! पुलिस ने पकड़ा हाईवे लुटेरों का गिरोह, उज्जैन-शाजापुर की वारदातों का खुलासा
एमपी के उज्जैन पुलिस ने हाईवे पर वाहन चालकों को निशाना बनाने वाले एक खतरनाक लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो साधु के भेष में लूट की वारदातें अंजाम देते थे। इन बदमाशों ने उज्जैन और शाजापुर दोनों जिलों में लूट की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उज्जैन के कालियादेह क्षेत्र के निवासी मंसूर अली पटेल के साथ पंवासा ब्रिज पर लूट की वारदात हुई थी।
साधु के वेश में आए इन बदमाशों ने मंसूर अली की कार रोककर मारपीट की और सोने की दो अंगूठियां व ₹5000 नगद लूट लिए। लूट के बाद आरोपी कार से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही जिले भर में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान नरवर पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका जिसमें आधा दर्जन लोग सवार थे। पूछताछ में इन सभी ने उज्जैन और शाजापुर की लूट की घटनाओं को कबूल किया।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश दिल्ली, हरियाणा और मेरठ के रहने वाले हैं और इससे पहले भी वे दिल्ली और हरियाणा में कई लूट की वारदातें कर चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से दो सोने की अंगूठियां और ₹5000 नकद बरामद किए हैं। उज्जैन पुलिस की इस कार्रवाई से हाईवे लुटेरों पर बड़ा शिकंजा कसा गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य जिलों में हुई लूटों का भी खुलासा किया जा सके।