Sagar - कंटेनर की तलाशी नहीं लेने दी तो 14 राउंड फायरिंग से हड़कंप |SAGAR TV NEWS|
सागर में फोरलेन से गौ वंशीय पशुओं की तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। बीती रात दिल्ली से रायपुर की तरफ जा रहे तीन कंटेनरों को इसी शक पर रोककर तलाशी लेने पर अड़े युवकों से ड्राइवरों का विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने कंटेनरों को रोकने उन पर 14 राउंड फायर किए, जिससे वाहनों के टायर फट गए। एक ड्राइवर को कंधे में गोली लगी है। उसे बीएमसी में भर्ती कराया गया है। जांच में इन कंटेनरों में परचून पाया गया है। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने एफआईआर में गौवंश तस्करी के शक पर विवाद का जिक्र नहीं किया।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-44 पर बीती देवरी के सिलारी तिराहे के पास स्थित होटल के बाहर कुछ लोग अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान कंटेनर ड्राइवरों से कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान विवाद बढ़ गया। युवकों ने कंटेनर ड्राइवर गणेश निवासी धौलपुर, बृजकिशोर ठाकुर निवासी उत्तरप्रदेश और अमित ठाकुर निवासी धौलपुर के साथ मारपीट कर फायरिंग की।
फायरिंग से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन ड्राइवरों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने एक आरोपी को अभिरक्षा में लिया है। राजस्थान से रायपुर जा रहे परचून से भरे कंटेनर चालकों और युवकों के बीच कंटेनर की तलाशी लेने को लेकर विवाद बढ़ गया। दो कंटेनर के चालक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई। एक कंटेनर का एक कार से युक्कों ने पीछा किया गया था