हाइवे पर दिनदहाड़े लूट ! साधु के भेष में आए लुटेरों ने यात्रियों से सोना-नकदी लूटी
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नेशनल हाईवे 52 पर साधुओं के भेष में आए लुटेरों ने दिनदहाड़े यात्रियों को लूट लिया। यह घटना लालघाटी थाना क्षेत्र के भैरव टेकरी के पास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, नरवल (इंदौर) से सारंगपुर की ओर जा रहे कुछ यात्री अपनी वेगनआर कार से सफर कर रहे थे। रास्ते में अचानक कुछ साधु के भेष में खड़े लोगों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। यात्रियों ने सोचा कि कोई धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है, इसलिए वे रुके।
लुटेरों ने पूजा-पाठ और भभूती लगाने के बहाने यात्रियों को अपने पास बुलाया, और कुछ ही क्षणों में फिल्मी अंदाज़ में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़ित ने बताया कि चारों लुटेरे गेरुए वस्त्रों में थे और “जय शंकर” के नारे लगवाते हुए उन्होंने सोने के आभूषण और नकदी लूट ली। पीड़ित शारूख बेग ने बताया — “चारों लोग साधु जैसे लग रहे थे। उन्होंने कहा आशीर्वाद लो, फिर अचानक सामान छीन लिया और नारे लगाते हुए भाग गए।” घटना के बाद घबराए यात्री सीधे लालघाटी थाने पहुंचे और पूरी वारदात की शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी अर्जुन मुजाल्दे ने बताया — “एनएच-52 पर यात्रियों से लूट की घटना दर्ज की गई है। अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।” इस चौंकाने वाली वारदात के बाद हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि लुटेरों की पहचान जल्द कर ली जाएगी। यह घटना आम यात्रियों के लिए चेतावनी बन गई है — अब भेष बदलकर अपराध करने वाले गिरोह भी सक्रिय हैं। विश्वास और भक्ति के नाम पर लूट की यह वारदात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।