जुआरियों पर पुलिस का प्रहार, 23 लाख का सामान जब्त, जुआफड़ पर सख्त कार्रवाई जारी! 10 गिरफ्तार
शहर में कोतवाली पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही सामने आई है। जुआखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती सोमवार देर रात शिवशंकर पटेल के घर के सामने जुआफड़ पर दबिश दी गई। इस कार्यवाही में पुलिस ने 10 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया है। इनके पास से नकद ₹3,93,100, 11 मोबाइल फोन, 5 स्कूटी, 1 कार और 52 ताश की गड्डियाँ बरामद की गई हैं।
जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब ₹23 लाख 18 हजार 100 रुपए बताई जा रही है। एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले के कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई में जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 874/2025 दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में संजू चक्रवर्ती, राजू राय, एफाज खान, मनीष अवस्थी, मनीष जाटव, अभिषेक ठाकुर, मोनू गोरी, महेंद्र मिश्रा, दीपचंद्र अग्रवाल और शिवशंकर पटेल शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में टीआई मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम — प्रधान आरक्षक अभिषेक चौबे, महेश यादव, देवेंद्र रैकवार, अजीत दुबे, नरेंद्र पटेरिया, बृजेंद्र मिश्रा, आयुष मिश्रा और कृष्णकांत व्यास ने सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में जुआफड़ का बड़ा खेल चल रहा है, जिसके बाद टीम ने दबिश देकर बड़ी सफलता हासिल की।
एच.आर. पांडे, सीएसपी दमोह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई की गई। जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। शहर में जुआफड़ के किसी भी रूप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही से जुआरियों में हड़कंप मच गया है। लगातार हो रही इन रेडों से यह साफ है कि दमोह पुलिस जुआखोरी और अवैध गतिविधियों पर सख्त नकेल कसने के मूड में है।