नगर परिषद में मचा बवाल! अध्यक्ष और CMO पर फर्जी बिलों से लाखों की हेराफेरी के आरोप |SAGAR TV NEWS|
बैतूल जिले के शाहपुर से बड़ी खबर—नगर परिषद शाहपुर में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब परिषद के पार्षदों ने अध्यक्ष और सीएमओ पर मिलकर लाखों रुपए के फर्जी बिल पास करने और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगा दिए। पार्षदों का कहना है कि नगर परिषद में छोटे-छोटे कार्यों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है और फर्जी बिल बनाकर सरकारी खजाने से बड़ी रकम निकाली जा रही है। इस पूरे हंगामे में भारतीय जनता पार्टी की मंडल अध्यक्ष, पार्षद और नगर परिषद की उपाध्यक्ष भी शामिल रहीं।
वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद अंकुर राठौर ने बताया कि मेरे वार्ड में मात्र 10 फीट की सीसी नाली का काम बीस हजार में हो सकता था, लेकिन अध्यक्ष के दबाव में सीएमओ ने एक लाख चौदह हजार का बिल पास कर दिया। पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि करीब साढ़े तीन लाख रुपए के पाइप खरीदे गए, लेकिन उनमें से केवल दो पाइपों का उपयोग हुआ है, बाकी का कोई हिसाब नहीं है।
वहीं कुछ पार्षदों ने दावा किया कि कैश बुक और आवक-जावक रजिस्टर में कई जगह रिक्त पन्ने छोड़े गए हैं, और फर्जी प्रविष्टियों के जरिए रकम निकाली गई है। आरोप यह भी है कि नगर परिषद के वाहन अध्यक्ष और सीएमओ अपने निजी कामों में उपयोग कर रहे हैं। पार्षदों ने इन सभी मामलों की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह होगा कि नगर परिषद प्रशासन इन गंभीर आरोपों पर क्या जवाब देता है। फिलहाल नगर परिषद शाहपुर में पार्षदों और प्रशासन के बीच टकराव गहराता जा रहा है।