सागर- खुरई में करंट से मजदूर की मौत ! परिजनों ने सड़क पर रखी डेड बॉडी, लगाया चक्काजाम
सागर जिले के खुरई के तेवरा गांव के पास बिजली के खंभे पर काम कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से जान चली गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने डेड बॉडी सड़क पर रखकर परसा चौराहा पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक, तलापार गांव निवासी रामसिंह पटेल सोमवार की शाम बिजली लाइन के मेंटेनेंस कार्य में लाइनमैन की अनुमति से लगे हुए थे, तभी अचानक खंभे में करंट आ गया और वह ऊपर से नीचे गिर पड़े। मौके पर ही उनकी जान चली गई। परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग ने बिना सूचना के शव अस्पताल पहुंचा दिया और कई घंटे तक उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी। इससे नाराज परिजन और समाज के लोग शव लेकर परसा चौराहा पहुंचे और सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे।
प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने मांग की। मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी दी जाए। जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई हो। परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार डॉ. राकेश कुमार, बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रभात साहू, शहरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी, और देहात थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से चर्चा कर 50 हजार रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता दी और जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
करीब एक घंटे बाद प्रशासन की समझाइश पर चक्काजाम समाप्त हुआ। हालांकि इस दौरान चौराहे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। परिजन का कहना है कि हमारे परिवार की रोजी-रोटी छिन गई, बेटे को नौकरी और न्याय चाहिए। प्रभात साहू कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।