बुलडोज़र एक्शन, नगर में 140 मकान ढहाए गए, सड़क निर्माण के लिए चली जेसीबी और पोकलेन मशीनें !
एमपी के इंदौर से बड़ी खबर —मालवीय नगर में मंगलवार को नगर निगम ने सड़क निर्माण में बाधक बन रहे मकानों पर बड़ा बुलडोज़र एक्शन चलाया। मास्टर प्लान के तहत बनने वाली एमआर-9 से एलआईजी लिंक रोड को चौड़ा करने के लिए करीब 140 मकानों को तोड़ा गया। सुबह से ही इलाके में 5 जेसीबी और 5 पोकलेन मशीनें पहुंचीं और निगम का अमला पुलिस बल के साथ मौजूद रहा। कार्रवाई शुरू होते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन कई लोगों ने पहले ही स्वेच्छा से अपने मकानों का हिस्सा तोड़ दिया था। स्थानीय रहवासी दिनेश गोलाने ने बताया कि “हमारे मकान का 19 फीट हिस्सा तोड़ा गया है, लेकिन सड़क बनने से हमें भी फायदा होगा।” वहीं जितेंद्र गुजरिया बोले, “हमने आधा घर खुद तोड़ दिया था, बाकी निगम ने ढहाया। रोड थोड़ी कम चौड़ी बनती तो भी काम चल जाता।
कुछ लोगों ने राहत की मांग भी की। लक्ष्मी चौपड़ा ने कहा, “हम 50 साल से यहां रह रहे हैं, 24 घंटे का समय मांगा था लेकिन नहीं मिला।” मीरा नाम की रहवासी ने बताया कि “घर में सिर्फ एक बेटा है, दो कमरे तोड़ दिए गए, अब रहने की दिक्कत होगी। नगर निगम के भवन अधिकारी विनोद अग्रवाल ने बताया कि “लोगों को पहले ही नोटिस दिए गए थे। कई लोगों ने स्वेच्छा से हिस्सा तोड़ा।
यह कार्रवाई मास्टर प्लान के तहत सड़क को 60 फीट चौड़ा करने के लिए की गई है। इसी कड़ी में सोमवार को बड़ा गणपति से टिगरिया बादशाह तक 11 मकानों पर बुलडोज़र चला था। नगर निगम अब 23 सड़कों के लिए हाईकोर्ट में केविएट दायर कर रहा है, ताकि आगामी सड़क परियोजनाओं में कोई बाधा न आए। फिलहाल, मालवीय नगर में हुई यह कार्रवाई इंदौर के सबसे बड़े रोड चौड़ीकरण ड्राइव में से एक मानी जा रही है, जिससे आने वाले समय में ट्रैफिक दबाव कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।