सागर-गढ़ाकोटा में मेडिकल स्टोरों और ब्लड कलेक्शन सेंटरों की जांच से फैली सनसनी, कई दुकानदार भागे!
सागर जिले के गढ़ाकोटा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई की। ब्लड कलेक्शन सेंटरों और मेडिकल स्टोर्स पर एक साथ छापामारी की गई, जिससे पूरे नगर में हड़कंप मच गया। जांच की भनक लगते ही कई मेडिकल संचालक अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। दरअसल, सागर कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को गढ़ाकोटा में ड्रग इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में ब्लड कलेक्शन सेंटरों और मेडिकल दुकानों की सघन जांच की गई।
टीम ने जांच के दौरान मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस, दवा बिक्री के रिकॉर्ड, फार्मासिस्ट की उपस्थिति और स्टॉक रजिस्टरों की जांच की। कई दुकानों में आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले और कुछ में बिना फार्मासिस्ट के दवाओं की बिक्री की जा रही थी। जैसे ही शहर में छापामारी की खबर फैली, कई मेडिकल संचालक दुकानें बंद कर भाग निकले।
कुछ ने तो अपने शटर गिराकर तालाबंदी कर दी ताकि कार्रवाई से बच सकें। टीम ने इन दुकानों की जानकारी दर्ज की और रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजने की तैयारी की है। मनीष कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि गढ़ाकोटा में संचालित मेडिकल स्टोरों और ब्लड कलेक्शन सेंटरों की जांच की गई है।
जिन दुकानों में अनियमितताएं पाई गईं, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जिलेभर में नकली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। इस वजह से प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। स्वास्थ्य विभाग ने साफ कहा है कि अब बिना लाइसेंस या नियमों के उल्लंघन पर कोई भी मेडिकल स्टोर नहीं बचेगा।