सागर-सीएम राइज स्कूल में शराब पार्टी मामले के प्राचार्य और पीटीआई पर कार्रवाई की मांग
सागर जिले के खुरई ब्लॉक के गढ़ौला जागीर गांव स्थित सीएम राइज स्कूल में शराब पार्टी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार सुबह छात्रों, अभिभावकों और ग्रामीणों ने स्कूल का गेट बंद कर दिया और प्राचार्य व पीटीआई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल शुक्रवार शाम स्कूल के प्राचार्य रामेश्वर प्रसाद नामदेव और पीटीआई संदीप सिंह ठाकुर पर आरोप है कि दोनों स्कूल के कमरे में शराब पार्टी कर रहे थे। जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वे मौके पर पहुंचे और इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
विरोध करने पर पीटीआई संदीप ठाकुर ने अपने परिजनों को बुला लिया और गांव के एक व्यक्ति से मारपीट भी कर ली। इसके बाद रात में बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और दोनों शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। शनिवार को यह मामला और बढ़ गया। छात्रों, ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल नहीं खुलने दिया और कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से दो सदस्यीय जांच टीम मौके पर पहुंची।
टीम में बीईओ आर.एस. शर्मा और एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य रविकांत असाटी शामिल थे। इसके अलावा सहायक संचालक एम.के. चढ़ार और अतिरिक्त परियोजना समन्वयक अभय श्रीवास्तव भी जांच के लिए पहुंचे। टीम ने छात्रों, ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ से बयान लिए और हर बिंदु पर जांच की। प्रशासन ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल यह है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह का अमर्यादित कृत्य आखिर कब तक चलता रहेगा?