उधार पेट्रोल नहीं दिया तो पंप कर्मचारी पर बड़ी कहासुनी फिर CCTV फुटेज वायरल
एमपी के खरगोन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां उधार पेट्रोल नहीं देने पर कुछ युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। पूरी घटना पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना बिस्टान थाना क्षेत्र के उमरखली गांव की है। बीती रात कुछ युवक पेट्रोल भरवाने पहुंचे। जब उन्होंने उधार पेट्रोल देने की मांग की, तो पंप कर्मचारियों ने साफ मना कर दिया।
इस बात से नाराज होकर युवकों ने कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक पंप के अंदर घुसते हैं और कर्मचारियों पर लात-घूंसे और डंडों से हमला करने लगते हैं। कर्मचारियों को जान बचाकर भागते हुए भी देखा गया। पंप पर काम करने वाले आकाश वर्मा और राहुल वर्मा गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मारपीट की सूचना मिलते ही बिस्टान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कर्मचारियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन युवकों का पंप पर पहले भी विवाद हो चुका है। उधार मांगने और झगड़ा करने की यह कोई पहली घटना नहीं है।
इस बार मामला CCTV में आने के बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। खरगोन में ‘उधार पेट्रोल’ बना जान का खतरा — वीडियो वायरल, आरोपी फरार!