खूबसूरत मौसम से खिल उठे पर्यटकों के चेहरे, पचमढ़ी ने ओढ़ी कोहरे की चादर! हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंडक!
मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी ने आज फिर अपने प्राकृतिक सौंदर्य से सबका दिल जीत लिया। शुक्रवार की सुबह पचमढ़ी ने जब कोहरे की सफेद चादर ओढ़ी, तो मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो। सुबह करीब 6:30 बजे का वक्त था… हवा में हल्की नमी और आसमान से टपकती बूंदें। पचमढ़ी की पहाड़ियां कोहरे में पूरी तरह लिपटी हुईं नजर आईं। इस नजारे को देखने पहुंचे सैकड़ों पर्यटक मंत्रमुग्ध रह गए। बरसात और कोहरा इस साल पचमढ़ी से मानो जाने का नाम ही नहीं ले रहे। पिछले तीन दिनों से लगातार हल्की बारिश और घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है, जिससे पचमढ़ी आने वाले सैलानियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।
हालांकि, ऐसा मौसम वाहन चालकों के लिए थोड़ी परेशानी भी लेकर आया है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने से दिन में ही वाहनों को लाइट जलाकर चलाना पड़ रहा है। बावजूद इसके, पचमढ़ी के झरनों, घाटियों और हरियाली का सौंदर्य इस मौसम में और भी निखर गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और तूफानी बादलों के असर से अगले दो-तीन दिन तक यही मौसम बने रहने की संभावना है। इसका मतलब है — पचमढ़ी आने वालों के लिए अब और भी रोमांचक दिन आने वाले हैं। सैलानियों ने कहा कि पचमढ़ी की वादियों में इस तरह का कोहरा और ठंडी हवा का अहसास उन्हें बार-बार यहां खींच लाता है। “ऐसा मौसम तो मन को सुकून दे देता है,” एक पर्यटक ने मुस्कुराते हुए कहा।