Sagar-स्वदेशी का संदेश लेकर पहुँचे युवा नेता, आंवला नवमी मेले में की स्थानीय उत्पादों की खरीदारी !
सागर में आंवला नवमी के पावन अवसर पर आयोजित मेले में आज एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला। संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष और युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी ने मेले में पहुंचकर न केवल श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं बल्कि स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी कर स्थानीय कारीगरों का हौसला भी बढ़ाया। आंवला नवमी पर्व पर तिली वार्ड स्थित चौपड़ा धाम परिसर में भव्य मेला आयोजित किया गया, जहां स्व-सहायता समूहों और स्थानीय नागरिकों ने हस्तनिर्मित व स्वदेशी वस्तुओं की दुकानें सजाई थीं। इसी दौरान युवा नेता रिशांक तिवारी ने मेले में पहुँचकर स्थानीय लोगों से संवाद किया और उनके बनाए उत्पाद खरीदे।
इस अवसर पर उनके साथ युवा भाजपा नेता सूर्यांश तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे। रिशांक तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा जब हम स्वदेशी उत्पाद खरीदते हैं, तो केवल एक वस्तु नहीं लेते बल्कि किसी परिवार की आजीविका और आत्मनिर्भर भारत के सपने को समर्थन देते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि त्यौहारों और आयोजनों में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कारीगरों को रोजगार के नए अवसर मिल सकें।
कार्यक्रम में रत्नेश जाटव, राजा जाटव, वीरेंद्र योगी, अभय बंसल, अन्नू चौरसिया, कामू चौरसिया, माखन जाटव, सोहन रजक, नीरज रजक, आकाश रजक, अक्कू बंसल और आकाश अथिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रिशांक तिवारी, अध्यक्ष – संकल्प फाउंडेशन ने बताया कि स्वदेशी अपनाना सिर्फ एक विचार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हमारा पहला कदम है।