खुरई में गूंजीं जन समस्याएं, 22 ग्रामीणों ने लगाई फरियाद, SDM ने एक हफ्ते में निराकरण के दिए निर्देश
सागर जिले के खुरई में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में जनता ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। किसी ने जमीन पर कब्जे की शिकायत की तो कोई सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होने की बात करता नजर आया।
कुल 22 ग्रामीण अपने-अपने आवेदन लेकर पहुंचे, जिन पर एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। खुरई के एसडीएम कार्यालय के सभागार में एसडीएम मनोज चौरसिया की अध्यक्षता में संयुक्त जनसुनवाई आयोजित की गई। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान 22 ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और शिकायतों के आवेदन सौंपे। जनसुनवाई में करैया गूजर गांव के प्रेमसिंह यादव ने बताया कि उन्होंने अपने चारों बेटों को बराबर-बराबर जमीन दी है, लेकिन उनका एक बेटा रनवीर सिंह यादव उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। वहीं किसान संतोष जोशी ने बताया कि पटवारी की लापरवाही के कारण उन्हें भावांतर योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इसके अलावा कई ग्रामीणों ने लाड़ली बहना योजना की राशि दिलाने, पटवारी को हटाने, अतिक्रमण और कब्जा हटाने, आवास योजना का लाभ देने, सीमांकन कराने, शासकीय भूमि से अवैध निर्माण हटाने, और गंदे पानी की निकासी रोकने जैसी समस्याएं रखीं। जनसुनवाई में खाद्यान्न पर्ची में नाम जोड़ने, वृद्धावस्था पेंशन, और गरीबी रेखा सूची में नाम शामिल करने जैसी मांगें भी सामने आईं।
एसडीएम मनोज चौरसिया ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त सभी आवेदनों का एक सप्ताह के भीतर निराकरण किया जाए ताकि जनता को समय पर राहत मिल सके। जनसुनवाई के जरिए लोगों को अपनी बात रखने का मौका मिला, लेकिन अब देखना होगा कि उनकी समस्याओं का समाधान तय समय सीमा में होता है या नहीं।