Sagar -म.प्र. के सबसे कम उम्र के पार्षद ने युवाओं को दिया बड़ा प्लेटफॉर्म, क्रिकेट धमाका !
मध्यप्रदेश के सागर जिले के राहतगढ़ में खेल प्रेमियों के लिए एक नई पहचान बनकर उभरे हैं राजनीतिक दुनिया के सबसे कम उम्र के पार्षद — राहुल तिवारी। 22 वर्षीय इस युवा पार्षद ने अपने क्षेत्र के युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने के लिए भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है, जिसमें युवाओं की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिल रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री प्रतिनिधि आकाश सिंह राजपूत ने किया। इस दौरान ग्राउंड में युवा खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों की भीड़ देखते ही बन रही थी। राहुल तिवारी, जो कि राहतगढ़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद हैं, स्वयं भी एक शानदार क्रिकेटर रह चुके हैं।
उन्होंने बताया क़ि जब हम युवाओं को खेलते देखते हैं, तो लगता है कि इन्हें एक बड़ा मंच मिलना चाहिए। इसी सोच से हम लगातार 3 वर्षों से इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि खिलाड़ियों से किसी भी प्रकार की एंट्री फीस नहीं ली जा रही। कुल 32 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। 16 टीमें नगर क्षेत्र से, 16 टीमें ग्रामीण क्षेत्र से, विजेता टीम को ₹11,000 नकद पारितोषिक और शील्ड प्रदान की जाएगी, वहीं उपविजेता को ₹5,100 और शील्ड दी जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को ₹1,100 का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। पहले दिन खेले गए रोमांचक मुकाबलों में, रुद्र इलेवन ने रॉयल स्टार को हराकर जीत दर्ज की। प्राइम स्टार ने यंग स्टार को मात देकर अगला राउंड अपने नाम किया ,उद्घाटन के दौरान मंत्री प्रतिनिधि आकाश सिंह राजपूत ने कहा 22 साल से कम उम्र के युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। राहुल तिवारी ने यह बेहतरीन पहल की है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। राहतगढ़ के युवाओं में इस टूर्नामेंट के प्रति जबरदस्त उत्साह है, और यह साफ दिख रहा है कि यह प्लेटफॉर्म आने वाले समय में कई युवा खिलाड़ियों के करियर को नई दिशा देगा।