Sagar- बीना में कंप्यूटर दुकान में भीषण आग ! शॉर्ट सर्किट से मिनटों में सब खाक
सागर जिले के बीना से इस वक्त की बड़ी खबर—नौगांव में स्थित एक कंप्यूटर दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। दुकान के अंदर रखा पूरा सामान खाक हो गया, वहीं आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
बीना के छोटी बजरिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत नौगांव में भरत अहिरवार की कंप्यूटर दुकान में मंगलवार देर शाम अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि प्रिंटर, लैपटॉप, कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्नीचर पलभर में जलने लगे।
स्थानीय लोगों ने आग को भड़कते देखा तो तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी और खुद बाल्टियों व पाइपों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग का फैलाव इतना ज्यादा था कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही नगर पालिका की फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण तो पा लिया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा हर सामान पूरी तरह जल चुका था।
घटना के दौरान आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। क्षेत्रवासियों में अनुराग जैन, अजय अहिरवार, किशोरी अहिरवार और विजय सिसोदिया समेत कई लोगों ने आग बुझाने में सहयोग किया और बड़े हादसे को होने से बचाया।
शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट आग की वजह मानी जा रही है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन व्यापारी को भारी आर्थिक नुकसान जरूर उठाना पड़ा है।