Sagar- वर्षों पुराने ब्लैक स्पॉट पर निगमायुक्त की बड़ी कार्रवाई, कटरा बनेगा स्वच्छता का नया प्रतीक
सागर शहर में स्वच्छता को लेकर नगर निगम लगातार अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कटरा क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी मुहिम की अगुवाई की। वर्षों से बना कचरे का काला धब्बा — ब्लैक स्पॉट — अब इतिहास बनने जा रहा है। कटरा मस्जिद से राधा-तिगड्डा मार्ग पर किलकारी हॉस्पिटल के सामने लंबे समय से एक ब्लैक स्पॉट बना हुआ था।
आसपास के लोगों के लिए यह दुर्गंध, मच्छर और बीमारियों की बड़ी वजह था। सफाई के बावजूद यहाँ लगातार कचरा जमा हो जाता था। लेकिन आज निगमायुक्त की सक्रियता ने इस समस्या को जड़ से समाप्त करने का संकल्प दिखाया। उन्होने मौके पर पहुँचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई स्वयं की निगरानी में करवाई।
निगमायुक्त ने सड़क किनारे लगे ठेला-व्यापारियों से सख्त लेकिन सभ्य ढंग से कहा कि दुकानें निर्धारित रोड लाइन के भीतर ही लगें, अतिक्रमण से अव्यवस्था फैलाना अपराध है, नियम तोड़ने पर सामग्री जब्ती और चालानी कार्यवाही होगी। कटरा सागर का मुख्य बाजार है। यहाँ स्वच्छता और सुगम यातायात दोनों ज़रूरी हैं। ब्लैक स्पॉट खत्म होने से यह इलाका स्वच्छता का प्रतीक बनेगा।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और इस कार्रवाई का स्वागत किया। उनका मानना है कि यह जगह इतनी खराब हालत में थी कि बच्चों और महिलाओं का निकलना मुश्किल हो जाता था। अब सफाई और व्यवस्था दोनों दिख रही हैं। निगमायुक्त ने टीम को निर्देशित किया कि आगे यदि कोई अतिक्रमण कर अव्यवस्था फैलाएगा तो तुरंत कार्रवाई हो। लक्ष्य साफ है—कचरा नहीं, स्वच्छता ही पहचान बने! सागर में स्वच्छता को लेकर यह लगातार दूसरा बड़ा संदेश है—जहाँ सिर्फ आदेश नहीं, बल्कि नेतृत्व भी मैदान में दिख रहा है। अब देखना होगा कि यह सुधार कितने समय तक बनाए रखा जाता है और नागरिक इसमें कितना सहयोग देते हैं।