सागर- पैरोल पर छूटे फरार कैदी ने जेल में किया सरेंडर, मर्डर के मामले में काट रहा था सजा
सागर सेंट्रल जेल से पैरोल पर छूटे फरार कैदी ने सरेंडर कर दिया है जिसके बाद जेल प्रबंधन ने राहत की साँस ली है, मर्डर के फरार कैदी को सरेंडर कराने में दमोह जिले की हटा जेल के जेलर नागेंद्र सिंह चौधरी की सराहनीय भूमिका रही है क्योंकि कैदी घर बालो के मोह में आकर फस गया था, वह घर वालो के लिए कुछ करना चाह रहा था इसलिए वह एमपी से बाहर जाने की योजना बना रहा था लेकिन जब नागेंद्र सिंह को इसकी भनक लगी, तो उन्होंने कैदी बल्देव लोधी से बात की उन्हें समझाया जिसके बाद बंदी बलदेव ने रात साढ़े दस बजे सेंट्रल जेल में आकर सरेंडर किया और अपनी गलती के लिए क्षमा भी मांगी,
बता दे कि मर्डर के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा बंदी बल्देव लोधी 16 दिन की पैरोल खत्म होने के बाद वापस जेल नहीं लौटा था। तब जेल प्रबंधन की शिकायत पर गोपालगंज पुलिस ने फरार हुए बंदी और उसके जमानतदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया था। यह आरोपी बल्देव उर्फ बड्डे पिता धूपसिंह लोधी उम्र 38 साल, निवासी ग्राम हनौती ठेगा थाना नोहटा जिला दमोह को हत्या के मामले में अदालत ने 2 अगस्त 2022 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
सजा के बाद से बंदी सागर सेंट्रल जेल में बंद था। बल्देव लोधी को 9 अक्टूबर को 16 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था, उसे 24 अक्टूबर की रात तक वापस जेल में दाखिल होना था, लेकिन वह तय समय पर वापस नहीं आया और फरार हो गया था जेल प्रहरी ने शिकायत में बताया कि इस मामले में बंदी के जमानतदार नवल लोधी (निवासी बिलाई) ने 50 हजार रुपए की जमानत प्रस्तुत की थी। जेल प्रबंधन की शिकायत पर गोपालगंज पुलिस ने फरार बंदी बल्देव लोधी और जमानतदार नवल लोधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बंदी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम दमोह जिले में बंदी की तलाश कर रही है।