सागर- चंडी माता मंदिर से बड़ा चांदी का छत्र सहित 16 छोटे छत्र उड़ा ले गया चोर, CCTV में कैद वारदात
सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम जालमपुर स्थित चंडी माता मंदिर में देर रात चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर मंदिर से एक बड़ा चांदी का छत्र और 16 छोटे चांदी के छत्र चोरी कर ले गया। चोरी के बाद पूरे गांव में आक्रोश और चिंता का माहौल बना हुआ है। मामले की रिपोर्ट मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे दर्ज कराई गई। मंदिर के पुजारी और समिति सदस्यों के अनुसार, रोजाना की तरह सुबह लगभग 5 बजे जब मंदिर का मुख्य द्वार खोला गया, तब चोरी का पता चला। देखा गया कि मां चंडी के सिंहासन पर लगा बड़ा चांदी का छत्र गायब था और उसके आसपास रखे 16 छोटे-छोटे चांदी के छत्र भी चोर उड़ा ले गया था।
इसके अलावा मंदिर से कुछ अन्य धार्मिक सामग्री भी चोरी हुई है। पूरी चोरी गई सामग्री की कीमत लगभग 60 हजार रुपए बताई जा रही है। जैसे ही घटना की जानकारी फैली, स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मंदिर के बाहर जमा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने की मांग की है। पुजारी ने बताया कि मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे की फुटेज चेक की गई है, जिसमें चोर स्पष्ट रूप से चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। फुटेज में नजर आ रहा है कि चोर रात के अंधेरे में धीरे-धीरे मंदिर के अंदर घुसा और सावधानीपूर्वक सामान निकालकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही बंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस CCTV फुटेज को खंगाल रही है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है और ऐसी घटनाओं से लोगों की भावनाएं आहत होती हैं। वे मांग कर रहे हैं कि मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की वारदातों पर रोक लगाई जा सके। चोरी की यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा कर रही है। आखिर मंदिर भी अब सुरक्षित नहीं?