हाइवे पर पल्सर और ट्रक आये आमने-सामने और फिर दो युवकों की मौत, पुलिस जांच में जुटी
एमपी के उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर रविवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दो युवकों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम कुमुर्द निवासी सतीश सिंह पिता पप्पू सिंह, विकास बैगा और चमन सिंह एक पल्सर बाइक क्रमांक MP-54-ZB-8364 पर सवार होकर पाली की ओर जा रहे थे।
जब वे मुढुलूहा टोला के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे कैप्सूल ट्रक क्रमांक MP-20-ZL-5851 से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सतीश सिंह एवं विकास बैगा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि तीसरा युवक चमन सिंह बाल-बाल बच गया, उसे मामूली चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। 112 डायल पुलिस और पाली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही शुरू की।
मृतक दोनों युवक ग्राम कुमुर्द के निवासी बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसों का हॉटस्पॉट बन चुका है। पुलिस ने कैप्सूल ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि एनएच-43 पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन स्पीड कंट्रोल या साइन बोर्ड जैसी सुरक्षा व्यवस्थाओं का अभाव बना हुआ है। तेज रफ्तार ने दो परिवारों के घर में मातम मचा दिया — NH-43 पर फिर साबित हुआ कि लापरवाही की कीमत जान होती है।