महाकाल मंदिर मामले में पर बड़ा फैसला! पुजारी महेश शर्मा और महावीर नाथ योगी पर 15 दिन का प्रतिबंध”
एमपी के उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी महेश शर्मा और ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के गादीपति महावीर नाथ योगी के बीच हुए विवाद ने प्रशासन को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। मंदिर प्रबंधन समिति ने इस पूरे विवाद की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसके आधार पर दोनों पर कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले महाकाल मंदिर
परिसर में दोनों धार्मिक पदाधिकारियों के बीच कहासुनी और विवाद का मामला सामने आया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन ने तुरंत जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई, जिसने अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट मंदिर समिति को सौंपी। जांच रिपोर्ट के आधार पर मंदिर प्रबंधन ने कड़ा निर्णय लेते हुए दोनों व्यक्तियों पर 15 दिनों तक विशेष मार्ग से प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस अवधि में पुजारी महेश शर्मा और महावीर नाथ योगी सिर्फ सामान्य दर्शनार्थियों की तरह ही मंदिर में आ-जा सकेंगे।
मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि मंदिर की गरिमा और अनुशासन बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी व्यक्ति द्वारा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न बने। महाकाल मंदिर में यह कार्रवाई प्रशासन की सख्ती और अनुशासन के प्रति गंभीरता को दर्शाती है। आने वाले दिनों में मंदिर प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि महाकाल की नगरी में श्रद्धा और मर्यादा का माहौल कायम रहे।