Sagar -सागर में अचानक बारिश से कहीं खुशी कहीं गम, जानें अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम |SAGAR TV NEWS
वेदर सिस्टम सक्रिय होने से सागर जिले में अचानक मौसम ने अचानक करवट बदली। शनिवार दोपहर के बाद शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में अच्छी बारिश हुई है, आधा घंटे में करीब पौन इंच बारिश दर्ज की गई है, तापमान में भी एक डिग्री की गिरावट आई है, बारिश होने से किसानों में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल है क्योंकि जिन किसानों की खरीफ सीजन की कटाई पूरी हो गई थी उनके लिए अगली बुवाई के लिए किया है यह बारिश काफी अच्छी रहेगी लेकिन जिन किसानों के सोयाबीन कटाई के बाद खेतों में पड़े हैं मक्का की फसल खेतों में खड़ी है उनके लिए दिक्कत होगी क्योंकि आप कुछ और दिन तक तुड़ाई नहीं करवा सकेंगे जिनकी वजह से रवि सीजन की फसल लेट होगी, अब अगले 4 दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है
बता दें कि शनिवार सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही रही। दोपहर के समय मौसम बदला और हवाएं चली। आसमान में काले-घने बादल छा गए। शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। दोपहर 3 बजे के बाद हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई। बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला।
जिससे वातावरण में ठंडक घुली है। लोगों को दिन में गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर एक डिप्रेशन एक्टिव है। जिसका असर आने वाले चार दिनों तक मौसम पर देखने को मिलेगा। 27 अक्टूबर की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम व उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान परिवर्तित होने की संभावना है।