Sagar- रसेल वाइपर ने घर में पैदा किए 48 सपोले, स्नैक कैचर भी देखकर हैरान
दुनिया के सबसे खतरनाक जहरीले सांप रसेल वाइपर ने सागर के एक घर में 4 दर्जन से अधिक सपोलों को जन्म दिया है। जब नजर पड़ी तो स्नेक कैचर के भी होश उड़ गए। दरअसल वे सांप को रेस्क्यू करके लाए थे और प्लास्टिक के डिब्बे में बंद करके रखा था। सुबह डिब्बे के अंदर रसेल वाइपर की पूरी कॉलोनी रेंग रही थी।
दरअसल सागर में स्नेक कैचर अकील बाबा ने बीते दिनों बेहद जहरीले प्रजाति के रसेल वाइपर सांप का रेस्कयू किया था। उसे प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर वे घर ले आए थे, ताकि दूसरे दिन बाकी सांपों के साथ उसे जंगल में छोड़ देंगे। सुबह जब उन्होंने डिब्बे में देखा तो आंखें फटी रह गईं। डिब्बे में कई दर्जन सपोले रेंग रहे थे। रसेल वाइपर सांप ने करीब 4 दर्जन से अधिक सपोलों को जन्म दिया था। यह दूसरा मौका था, जब उनके यहां किसी सांप ने बच्चों को जन्म दिया था।
अकील बाबा के अनुसार डिब्बे में रसेल वाइपर द्वारा बच्चों को जन्म दिए जाने के बाद उन्होंने बड़ी सावधानी से मादा रसेल वाइपर को उस डिब्बे से निकालकर दूसरे डिब्बे में शिफ्ट किया। जिस डिब्बे में सपोलों को जन्म दिया था उसमें करीब एक दर्जन सपोले मादा सांप के वजन से दबकर मर गए थे। जिंदा सपोलों को सावधानी के साथ दूसरे साफ डिब्बे में शिफ्ट किया था। बाद में इन सभी को आबादी से दूर एकांत जंगल में आजाद कर दिया था।
अकील बाबा के अनुसार दुनिया में बहुत कम प्रजाति के सांप हैं जो अंडे नहीं देते, सीधे बच्चों को जन्म देते हैं। इनमें भारत में रसेल वाइपर (डाबोइया रसेली) प्रजाति और गढ़ेता सांप ही बच्चे देता है।