सागर- चौड़ी सड़कें ही समृद्ध सागर की पहचान, निगमायुक्त खत्री ने दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश
सागर में शहर को यातायात जाम और अव्यवस्था से मुक्त कर सुगम आवागमन देने के उद्देश्य से नगर निगम ने सड़क चौड़ीकरण की बड़ी मुहिम शुरू कर दी है। शुक्रवार को निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री ने संविधान चौक धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने संबंधित इंजीनियरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस मार्ग पर आने वाले सभी भवनों की परमिशन, नक्शा और बिल्डिंग लाइन की तत्काल जांच की जाए। जहां भी अतिक्रमण पाया जाए, उसे चिन्हित कर शीघ्र हटाने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह मार्ग राजधानी भोपाल से सागर में प्रवेश का प्रमुख द्वार है, इसलिए इसकी चौड़ाई और सौंदर्य दोनों ही शहर की छवि को निखारेंगे।
राजकुमार खत्री ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने स्थानीय रहवासियों से संवाद करते हुए अपील की कि रहवासी स्वयं अपने अतिक्रमण हटाएं, ताकि कार्य में तेजी लाई जा सके। निगमायुक्त ने कहा — “चौड़ी सड़कों से न केवल यातायात सुगम होता है, बल्कि यह शहर के विकास की दिशा तय करती हैं। सागर के नागरिक यदि स्वेच्छा से सहयोग करेंगे, तो यह मार्ग आधुनिक और व्यवस्थित सागर की पहचान बनेगा।”
इस दौरान उन्होंने सीसी रोड और नालियों के निर्माण कार्य की प्रगति भी जानी और इंजीनियरों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर का प्रत्येक विकास कार्य नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए है, और इस दिशा में निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। सड़क चौड़ीकरण की यह मुहिम आने वाले समय में सागर की यातायात व्यवस्था को नया रूप देगी।