दीपावली की रात 11 फीट का अजगर निकला सड़कों पर! लोगों में हड़कंप, वन विभाग ने सुरक्षित पकड़ा
एमपी के कटनी में दीपावली की रात जहां एक ओर पूरा शहर दीपों की रोशनी में जगमगा रहा था, लोग पूजा-अर्चना के बाद आतिशबाजी और खुशियों में मशगूल थे — वहीं दूसरी ओर शहर के ओवरब्रिज के पास अचानक 11 फीट लंबा अजगर सड़क पर निकल आया। इस अनोखे और डरावने नज़ारे को देख इलाके में दहशत फैल गई। रात करीब 12 बजे जैसे ही लोगों ने सड़क पर विशाल अजगर को रेंगते हुए देखा, अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग वीडियो बनाने लगे, तो कुछ ने डर के मारे घरों के दरवाजे बंद कर लिए। कुछ ही मिनटों में मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने सूझबूझ के साथ अजगर को सुरक्षित पकड़ा। बताया जा रहा है कि यह अजगर लगभग 11 फीट लंबा और करीब 25 किलो वज़नी था। कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा गया, जहां वह अब सुरक्षित है।
स्थानीय वन्यजीव प्रेमी अमिता श्रीवास ने इस रेस्क्यू अभियान में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे वन्य जीवों से छेड़छाड़ न करें, बल्कि तत्काल वन विभाग को सूचना दें ताकि उन्हें सुरक्षित उनके आवास स्थान पर पहुंचाया जा सके। हालांकि, यह हैरानी की बात है कि अमिता श्रीवास जैसी जागरूक पर्यावरण कार्यकर्ताओं को न तो शासन से और न ही वन विभाग से किसी प्रकार की सहायता या सम्मान दिया जाता है, जबकि वह वर्षों से ऐसे वन्य जीवों को बचाने का कार्य कर रही हैं। दीपावली की रात इस अनोखी घटना ने जहां लोगों को डराया, वहीं पर्यावरण प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी सीख बन गई — कि जंगलों से भागकर आ रहे ऐसे जीव अब शहरों की ओर क्यों बढ़ रहे हैं, इस पर गंभीर मंथन जरूरी है।