Sagar-गोवर्धन मंदिर में उमड़ा जनसैलाब — मोनिया नृत्य ने बांधा समा, तीन दिन तक चलेगा भव्य मेला
सागर शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल गोवर्धन मंदिर परिसर में बुधवार को भव्य मेला शुरू हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और मंदिर प्रांगण “गोवर्धन महाराज की जय” के जयकारों से गूंज उठा। हर तरफ भक्ति, उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान गोवर्धन के दर्शन किए, पूजा-अर्चना की और अपनी श्रद्धा अर्पित की। गोवर्धन पूजा और दीपावली के अवसर पर लगने वाला यह मेला शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक बन चुका है।
मेले में इस बार की सबसे खास झलक रही मोनियों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक मोनिया नृत्य। पारंपरिक वेशभूषा में सजे मोनियों ने ताल और डमरू की लय पर जब नृत्य प्रदर्शन किया, तो उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। भक्त भी भक्ति संगीत और नृत्य के रंग में सराबोर नजर आए।
मेला प्रांगण में धार्मिक कार्यक्रमों, भजन-कीर्तन और कथा वाचन का आयोजन किया गया, जिसमें शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं, प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस बल तैनात रहा और मेडिकल टीम भी मुस्तैद रही। मेला स्थल पर लगी रंग-बिरंगी दुकानों और झूलों ने बच्चों और युवाओं को आकर्षित किया।
यह मेला कुल तीन दिनों तक चलेगा — बुधवार को इसका दूसरा दिन रहा, जबकि अंतिम दिन विशेष गोवर्धन आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
गोवर्धन मंदिर का यह मेला न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि यह शहर की संस्कृति, लोक परंपरा और एकता का सुंदर उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।