Sagar -त्योहार पर पुलिस ने पूरी रात की धरपकड़ 26 जुआरियों को दबोचा
सागर में दीपावली त्योहार पर जुआ खेल रहे 26 आरोपियों को मोतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 35 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। पुलिस ने जुआ फड़ पर दबिश मुखबिर की सूचना के आधार पर दी।
थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। इसी दौरान सूचना मिली कि क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जुआ खेला जा रहा है। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पगारा शास्त्री वार्ड, कांच मंदिर क्षेत्र, मछरहाई रोड और संजय ड्राइव क्षेत्र में दबिश दी।
छापेमारी में मौके से 26 लोग जुआ खेलते हुए पकड़े गए। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी राजपूत ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।