Sagar- दिवाली के दूसरे दिन पैसे लेकर निकला था युवक, अगले दिन खेत में मिला, पुलिस पहुंची
सागर जिले की राहतगढ़ में दिवाली के दूसरे दिन एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां इंदौर से लौटे युवक की खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में डेड बॉडी मिली है परिजनों ने मर्डर होने की आशंका जाहिर की है पुलिस ने भी इस मामले को सीरियसली लिया है और पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है ताकि इसकी बारीकी से जांच होसके
दरअसल मामला राहतगढ़ क्षेत्र में आने वाले झिला गांव का है, जहां पंचम सिंह खंगार की बुधवार की सुबह खेत के पास डेड बॉडी मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई मृतक के शरीर पर चोट के निशान है मौके पर परिजनों सहित भीड़ जमा हो गई सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची
पंचम के भाई ने बताया की पंचम इंदौर में रहकर पिछले कई साल से मजदूरी का काम करता था दीपावली के समय इंदौर से अपने घर पूजा के लिए आया था लेकिन वह जुआ खेलने का भी आदि था और हमेशा साथ है कि जुआ खेलते समय वह पैसे जीत गया होगा इसलिए उसके साथियों ने उसे मार डाला है अब इस मामले की जांच होनी चाहिए और जो दोषी है उनका सख्त कार्रवाई की जाए,
थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया की मामला संदेश है इसलिए पैनल से पोस्टमार्टम कराया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी