सागर में कलेक्टर की सख्त कार्रवाई: 500 किलो पटाखे जब्त, गोदाम सील |SAGAR TV NEWS|
सागर जिले में दिवाली से पहले प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देश पर घनी बस्तियों में पटाखों के अवैध भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। इसी अभियान के तहत शनिवार को तहसीलदार राहुल गौड़ ने रेवासी इलाके में दबिश देते हुए पटाखा विक्रेता रमेश ताले वाले के गोदाम को सील कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, दुकान के पास बने एक कमरे में करीब 500 किलो से अधिक पटाखे भंडारित पाए गए। प्रशासन का साफ कहना है कि यह न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना का जोखिम भी बढ़ाता है।
तहसीलदार राहुल गौड़ ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक कोई भी लाइसेंसधारी विक्रेता घनी बस्ती में अनुमत सीमा से अधिक पटाखों का भंडारण नहीं कर सकता। इसके बावजूद दुकान के पास बने इस कमरे में इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे रखे गए थे।
जांच टीम ने तुरंत कमरे को सील किया और विक्रेता रमेश ताले वाले को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उससे पूछा गया है कि बिना अनुमति इतनी मात्रा में विस्फोटक सामग्री क्यों रखी गई और किस उद्देश्य से इसका संग्रह किया गया।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में अब जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। घनी आबादी, स्कूलों, बाज़ारों या व्यापारिक क्षेत्रों में पटाखों का अनियंत्रित भंडारण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर संदीप जी. आर. ने संबंधित विभागों को सख्त हिदायत दी है कि लाइसेंसधारियों की दुकानों और गोदामों की नियमित जांच की जाए। अगर कहीं भी नियम विरुद्ध गतिविधि मिली, तो तुरंत कार्यवाही हो — चाहे वह दुकान हो, गोदाम हो या निजी परिसर।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और अन्य पटाखा विक्रेताओं में भी सतर्कता देखी जा रही है। प्रशासन का कहना है कि त्योहारों की आड़ में किसी को भी जान जोखिम में डालने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।