सागर कलेक्टर संदीप जी आर ने संजीवनी आश्रम में बच्चों संग मनाई छोटी दिवाली
सागर में दीपावली पर्व के आगमन पर सागर जिला प्रशासन की ओर से एक भावनात्मक पहल देखने को मिली। कलेक्टर संदीप जी आर शनिवार को संजीवनी आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने वहां रह रहे बच्चों के साथ छोटी दिवाली का उत्सव धूमधाम से मनाया। बच्चों को मिष्ठान और उपहार देकर उन्होंने त्योहार की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें स्नेह से सराहा।
इस अवसर पर एसडीएम अमन मिश्रा सहित प्रशासनिक अमले के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने बच्चों के साथ बैठकर अनौपचारिक बातचीत की और उनके सपनों व पढ़ाई को लेकर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा, आप मन लगाकर पढ़ाई करें। डॉक्टर, इंजीनियर या अधिकारी बनें—प्रशासन आपकी हर जरूरत में साथ रहेगा और कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
आश्रम की संचालिका और सहयोग समिति की प्रमुख प्रतिभा अल्जारिया ने कलेक्टर को संस्थान के संचालन, सुविधाओं और बच्चों की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने रहन-सहन, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और सुधार संबंधी सुझाव दिए।
बच्चों के चेहरों पर खुशी उस वक्त और भी खिल उठी जब कलेक्टर ने उनके साथ फुलझड़ियाँ जलाईं। उन्होंने सभी बच्चों को सुरक्षित तरीके से दीपावली मनाने का संदेश दिया और कहा कि त्योहार खुशियाँ बांटने का मौका होता है।
आश्रम परिसर में आयोजित इस छोटे से आयोजन ने बच्चों के बीच अपनापन और आत्मविश्वास का नया संचार किया। उपस्थित अधिकारी भी बच्चों के साथ मिलकर उत्सव में शामिल हुए।
कलेक्टर संदीप जी आर ने जाते-जाते एक-एक बच्चे से मिलकर कहा कि वे किसी भी समस्या के लिए बेहिचक संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने आश्रम प्रबंधन को भी हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।