सागर- किचन में निकला 5 फीट लंबा काला नाग, बाल-बाल बचे लोग ! |SAGAR TV NEWS|
सागर शहर के करीला नई बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया जब रानी प्रजापति के मकान के किचन में अचानक एक ज़हरीला काला नाग दिखाई दिया। सुबह के समय घर की महिलाओं ने जब रसोई में सफाई करने के लिए सामान हटाया तो किचन के कोने में लिपटा हुआ काला नाग नजर आया। डर के मारे परिवार के लोगों ने तुरंत शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और इसकी सूचना स्थानीय सांप पकड़ने वाले बबलू पवार को दी। बबलू पवार मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक इस सांप को काबू किया। बताया जा रहा है कि यह नाग लगभग 5 फीट लंबा और बेहद जहरीला था। किसी भी तरह की अनहोनी टल गई, नहीं तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। बबलू ने सांप को सुरक्षित रूप से पकड़कर उसे जंगल में छोड़ने की बात कही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका बरसाती मौसम के बाद अकसर ऐसे जीवों की मौजूदगी वाला रहता है। घरों की दीवारों के नीचे, रसोई के कोनों और सामान के ढेरों में सांप घुस आते हैं। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि कहीं भी सफाई करते समय पहले डंडे या झाड़ू से आसपास की जगह को छान लें, फिर ही हाथ लगाएं। रानी प्रजापति के परिवार ने राहत की सांस ली और आसपास के लोगों ने बबलू पवार की तत्परता की सराहना की। उन्होंने बताया, “अगर समय पर मदद नहीं मिलती तो घटना बड़ी हो सकती थी।
ऐसी घटनाओं के मद्देनज़र ग्रामीणों और शहरी बस्तियों में यह अपील की जा रही है कि घरों में साफ-सफाई करें, लेकिन बिना देखे हाथ डालना खतरे से खाली नहीं है। रसोई, स्टोर रूम, फर्श के कोने या लकड़ी और कबाड़ के पास विशेष सावधानी बरतें। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को भी सूचना दी गई है ताकि आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा सके। बबलू पवार ने कहा कि सांपों को मारना समाधान नहीं, बल्कि उन्हें सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ना ही सही तरीका है।