ननद-भाभी मामले में आया नया मोड़, दो महीने बाद लापता संध्या थाने पहुंची, पति पर लगाए चौंकाने वाले आरोप !
ननद-भाभी अफेयर केस ने अब नया ड्रामा क्रिएट कर दिया है। दो महीने से लापता बताई जा रही संध्या बंसल अचानक गुरुवार रात करीब 8 बजे एमपी के जबलपुर के घमापुर थाने पहुंच गई। साथ में थी उसकी ममेरी बहन मानसी—जिसे संध्या के पति आशुतोष बंसल पहले से ही आरोपी ठहरा चुका है। थाने में पहुंचकर संध्या ने सबसे पहले यह साफ कहा कि वह किसी के साथ भागी नहीं, बल्कि खुद अपनी मर्जी से घर छोड़ा था।
उसने बड़े ही सीधे शब्दों में आरोप लगाया कि उसका पति आशुतोष उसे लंबे समय से मारता-पीटता था। मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के कारण ही उसने घर से जाने का फैसला लिया। मानसी ने भी पुलिस के सामने खुलकर बयान दिया। उसने कहा कि आशुतोष ने उस पर जो इलज़ाम लगाए थे कि वह भाभी को भगाकर ले गई—वह सब पूरी तरह झूठ है। उसने बताया, “संध्या मेरी अच्छी दोस्त की तरह थी। हम ननद-भाभी की तरह बात करते थे, बस इतना ही रिश्ता था। आशुतोष ने अपना बचाव करने के लिए झूठा ड्रामा किया।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 17 अगस्त 2025 को संध्या घर से गुम हो गई थी। पति आशुतोष ने गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मानसी पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाया था और पुलिस को व्हाट्सऐप चैट भी सौंपी थी। लेकिन संध्या के सामने आने के बाद पूरा मामला उलट गया। थाने में उसके बयान दर्ज किए गए, जिसमें उसने साफ कहा कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। पुलिस ने उसके पिता को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया।
यह केस शुरू से ही अजीब था—पति ने बहन पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया, ननद-भाभी के रिश्ते पर सवाल उठे, और पूरे शहर में अफवाहों का दौर चला। अब जब संध्या खुद सामने आई है, तो उसने पति के सारे दावों को झूठा बता दिया और घरेलू हिंसा को असली वजह बताया। पुलिस ने फिलहाल जांच पूरी मानते हुए मामला शांत कर दिया है, लेकिन इस ड्रामे ने पूरे जबलपुर में सरगर्मी जरूर बढ़ा दी है।