सागर- राहतगढ़ में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 9 सिलेंडर जब्त, अतिक्रमण हटाया और चालानी कार्रवाई
सागर जिले के कलेक्टर संदीप जी आर के सख्त निर्देश के बाद राहतगढ़ प्रशासन एक्शन मोड में नजर आया। नगर परिषद सीएमओ और तहसीलदार निर्मल सिंह राठौर के नेतृत्व में भोपाल तिराहे पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण और गंदगी हटाने की कार्रवाई की गई। इस संयुक्त कार्रवाई में दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध उपयोग को लेकर सख्ती बरती गई। प्रशासनिक टीम ने मौके पर 9 घरेलू सिलेंडर जप्त किए। इसके साथ ही दुकानों में फैली गंदगी और नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए चालानी कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान कुल 7 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया और दुकानदारों को हिदायत दी गई कि आगे से न तो अतिक्रमण करें और न ही सिलेंडर का अवैध उपयोग।
इसी दौरान अमृततुल्य ढाबे पर भी जांच की गई, जहां से एक्सपायरी डेट वाले चिप्स पैकेट और कोल्ड ड्रिंक की बोतलें जप्त की गईं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। तहसीलदार निर्मल सिंह राठौर बोले यह कार्रवाई जनहित में की गई है। त्योहारों के पहले स्वच्छता, खाद्य सुरक्षा और अतिक्रमण पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।
कार्रवाई में नायब तहसीलदार राजकुमार शुक्ला, नायब तहसीलदार असाटी, पटवारी दिनेश राय, राजस्व निरीक्षक महेश कुमार गौर, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील विश्वकर्मा और नगर परिषद की टीम मौजूद रही। प्रशासन का कहना है कि अगर दुकानदार नियमों का पालन नहीं करते तो अगली बार और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राहतगढ़ में की गई यह मुहिम त्योहारों से पहले बड़ा संदेश देती है कि अब लापरवाही नहीं चलेगी।