दीवाली के पहले पुलिस का कमाल, 106 गुम मोबाइल ढूंढकर लौटाए, लाखों का नुकसान बचाया ! |SAGAR TV NEWS|
एमपी के शाजापुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जनता की सुरक्षा और विश्वास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दीपावली से पहले जिले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की सायबर सेल टीम ने 106 गुम, चोरी या लापता मोबाइल फोन बरामद करके उनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं। इन मोबाइलों की कुल कीमत करीब 15 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में किया गया।
सायबर सेल ने CEIR पोर्टल और अन्य तकनीकी माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए वर्षों से लंबित मोबाइल गुमशुदगी के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई शुरू की। वर्ष 2022 से 2025 तक जिन लोगों ने अपने फोन खोने की शिकायत दर्ज करवाई थी, उन सभी केसों की छानबीन की गई। सायबर टीम ने मध्य प्रदेश के कई जिलों के थानों से संपर्क साधा और मोबाइल की लोकेशन व लगातार ट्रैकिंग के आधार पर एक-एक सेट बरामद कर वापस लाया गया।
मोबाइल मालिकों को फोन वापस मिलने पर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। कई लोग तो यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि उनका खोया हुआ मोबाइल इतने समय बाद भी मिल सकता है। सायबर सेल टीम ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल को कभी भी अनलॉक हालत में भीड़भाड़ वाली जगह पर न रखें, और गुम होने पर तुरंत CEIR पोर्टल या थाना/सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं। टीम ने यह भी कहा कि यदि किसी को कोई गुम मोबाइल मिलता है तो उसे तुरंत नजदीकी थाने में जमा कराएं।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के नेतृत्व में शाजापुर पुलिस इससे पहले भी वर्ष 2023 और 2024 में करीब 25 लाख रुपये के मोबाइल फोन बरामद करके जनता को सौंप चुकी है। यह सफलता पुलिस की सतर्कता, तकनीकी दक्षता और सायबर टीम की मेहनत का परिणाम है।