Sagar-दूसरी दिन भी छत्रसाल राजीव आवास कॉलोनी में अपात्रों पर शिकंजा, किराए पर चलाने वालों पर FIR
सागर के बाघराज वार्ड में छत्रसाल राजीव आवासीय कॉलोनी में अवैध कब्जों और फर्जी आवंटन के खिलाफ नगर निगम का सख्त अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। निगम आयुक्त राजकुमार खत्री खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थितियों का मुआयना कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
कार्रवाई के दौरान कई ऐसे आवास चिह्नित किए गए जिनके मूल आवंटी वहां रहते ही नहीं हैं। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि ऐसे लोगों को अपात्र घोषित कर उनके मकान पात्र व्यक्तियों को पुनः आवंटित किए जाएंगे। मौके पर कई मकानों में किराएदार रह रहे थे और मूल आवंटी द्वारा उनसे किराया वसूला जा रहा था। निगम आयुक्त ने ऐसे मामलों में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए।
जांच के दौरान जब किराए से रहने वालों से वास्तविक मकान मालिक का नाम पूछा गया, तो जिन लोगों के नाम बताए गए वे मौके पर मौजूद ही नहीं थे या मकान से उनका कोई सीधा संबंध नहीं था। कई आवास ऐसे पाए गए जहां बाहरी प्रभाव और रसूख के दम पर ताले खुलवाकर अवैध तरीके से किराए पर दिया गया था।
टीम ने ऐसे आवासों के तथाकथित मालिकों से फोन पर बात की, तो कुछ ने मकान से किसी तरह का संबंध होने से ही इनकार कर दिया। इस पर निगम आयुक्त ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। वहीं जो किराएदार पिछले कई सालों से किराया दे रहे थे, उन्हें स्पष्ट हिदायत दी गई कि आगे से किसी को भी किराया न दें।
आयुक्त ने बताया कि यदि वे पात्रता के अनुसार मापदंड पूरे करते हैं, तो निगम के माध्यम से लोन लेकर वही आवास उन्हें आवंटित किया जा सकता है। उन्हें यह विकल्प भी दिया गया कि वे सीधे निगम कार्यालय आकर प्रक्रिया शुरू करें। जानकारी के अनुसार 1248 आवासों में हुए सर्वे में केवल 524 लोग ही पात्र पाए गए थे।
राजकुमार खत्री ने कहा कि यह अभियान केवल दो दिन का नहीं है, बल्कि लगातार जारी रहेगा। जिन आवासों पर अपात्र लोगों का कब्जा है या जो किराए पर चलाए जा रहे हैं, उन सभी पर एक-एक कर कार्रवाई की जाएगी। निगम प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अब आवास योजना का दुरुपयोग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।