Sagar- पडोसी को देखकर शुरू की खेती, पहले ही साल दो एकड़ से 5 लाख का मुनाफा |SAGAR TV NEWS|
सागर के रहली में एक गांव के किसान ने अपने पड़ोसी को देखकर सोयाबीन मक्का और गेहूं चना की खेती छोड़ दी और टमाटर बैगन मिर्ची की खेती करने लगे पहले ही साल उन्हें करीब दो एकड़ की जगह से 5 लाख का मुनाफा हुआ और अब वह पिछले 4 सालों से सब्जी की खेती कर रही है.धौनाई गांव के किसान मिथिलेश लोधी बताते हैं कि उनके पास कभी दो एकड़ जगह है जिसमें एक एकड़ में वह बैगन की खेती कर रहे हैं बाकी एक एकड़ में टमाटर और मिर्च की खेती कर रही है टमाटर में थोड़ी लागत ज्यादा होती है बीमारियों का प्रकोप भी ज्यादा होता है लेकिन बैगन में फल छेदक को छोड़ दिया जाए तो कोई ऐसी बीमारी नहीं होती जिससे बैगन को नुकसान हो.
उन्होंने बताया कि इस साल वह एक एकड़ में बैगन की खेती कर रहे हैं 70000 रुपए लागत आई है और अब तक एक लाख का वेगन की फसल बेच चुके हैं अभी चार महीने फसल और चलेगी उम्मीद है कि कम से कम डेढ़ लाख का वैगन और लिख जाएगा ऐसे में खर्च कटकर एक से डेढ़ लाख का फायदा मिल जाएगा और इतने में हमारा घर परिवार आराम से चल रहा है.
बैगन की की खेती 12 महीने में कभी भी की जा सकती है अक्टूबर का महीना काफी अच्छा माना जाता है सब्जियों के लिहाज से ऐसे में किसान अभी इसकी तैयारी कर सकता है इसमें ड्रिप की आवश्यकता होगी और उद्यानकी विभाग से इसके लिए मदद मिल जाती है,